Gujarat CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के सीएम, गवर्नर ने 16 मंत्रियों को भी दिलाई शपथ

भूपेंद्र पटेल गुजरात के 18वें सीएम के रूप में लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण किया. गवर्नर आचार्य देवव्रत आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद में नए सचिवालय प्रांगण के अंदर हेलीपैड ग्राउंड में शपथ दिलाई. पटेल को मंत्रियों की एक मंत्रिपरिषद द्वारा मदद दी जाएगी, जिनमें से कम से कम 17 को आज शपथ दिलाई जा सकती है. इस आयोजन में भाजपा के  कई शीर्ष नेता शामिल हुए, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई अन्य बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया है.

इन नेताओं ने मंत्रीमंडल के सदस्य के रूप में ली शपथ

कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल,बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया , मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरियाठ,कुबेर डिडोर.

राज्यमंत्री पद की शपथ,हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी , बच्चू भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति

मालूम हो कि, बीजेपी  ने असेंबली इलेक्शन में 182 में से 156 सीटें जीतकर शानदार जीत अपने नाम दर्ज की. विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी – एक कड़ी परीक्षा देने की उम्मीद – ऐसा करने में असफल रही, क्रमशः मात्र 16 और पांच सीटों पर सफलता  हासिल की.

शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व बीजेपी एमएलए हार्दिक पटेल ने कहा, “मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं केवल पार्टी के लिए काम करने में विश्वास करता हूं. भाजपा तय करेगी कि वे मंत्रिमंडल में किसे रखना चाहते हैं. मैं खुशी-खुशी जो भी जिम्मेदारी पार्टी मुझे देने का फैसला करती है स्वीकार करूंगा.”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles