देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी जवानों के बीच हुई झड़प को लेकर नई दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख (वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे) मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इनके अतिरिक्त विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने भी बैठक में शामिल होंगे।
रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, आर्मी चीफ चीन के साथ LAC पर सुरक्षा स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी देंगे। सेना ने उन्हें हाल ही में तवांग में दोनों पक्षों के जवानों के बीच हुई झड़पों के बारे में जानकारी दी थी।
Chief of Defence Staff Gen Anil Chauhan, Services Chiefs to brief Defence Minister Rajnath Singh on the security situation along the Line of Actual Control with China. The security forces updated him recently on the clashes between troops of both sides in Tawang: Defence Sources pic.twitter.com/hwMAvQI0ps
— ANI (@ANI) December 13, 2022
न्यूज एजेंसी के अनुसार, 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में नुकीले डंडों और लाठियों से लैस 200 से ज्यादा चीनी सैनिकों की भारतीय जवानों के साथ झड़प हो गई थी। पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से ज्यादा वक्त से जारी गतिरोध के बीच बीते शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास यांग्त्से के पास झड़प हुई थी।