China statement on twang conflict : अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हाथापाई की घटना के बाद चीन का पहला रिएक्शन सामने आया है। AFC की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का कहना है कि हाथापाई की खबरों के बाद भारत से लगते बॉर्डर पर स्थिति स्थिर हैं।
दरअसल, भारतीय सेना और चीनी जवानों की अरुणाचल प्रदेश तवांग इलाके में LAC के पास यांग्त्से इलाके में नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘दोनों पक्षों के कुछ सैनिक मामूली रूप से जख्मी हो गए। पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के मध्य 30 माह से ज्यादा वक्त से चल रहे सीमा गतिरोध के बीच बीते शुक्रवार को इस संवेदनशील इलाके (तवांग) में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यांग्त्से के निकट झड़प हुई।
China says situation 'stable' on India border after reports of clashes, reports AFP News Agency
— ANI (@ANI) December 13, 2022
सदन में आज तवांग झड़प की गूंज सुनाई दी थी। विपक्ष के हंगामे के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही पर रोक लगा दी। 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में और 12.30 बजे राज्यसभा में तवांग झड़प पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को तवांग के यांग्त्से इलाके मेंचीनी जवानों की तरफ से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा परिवर्तित करने की कोशिश की गई, लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से रोका और उन्हें अपनी पोस्ट पर जाने के लिए विवश कर दिया। सिंह ने आगे कहा कि, इस दौरान दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प हुई और कुछ सैनिक मामूली रूप से जख्मी हुए।
मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तत्पर हैंI मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा: रक्षा मंत्री, लोकसभा pic.twitter.com/wS9U7DdJGn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2022