भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भारत के विरुद्ध चीन की बढ़ती आक्रामकता की कठोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए अमेरिका को हिंदुस्तान के साथ मदद जारी रखना चाहिए।
अमेरिकी सांसद ने बुधवार यानी बीते कल जारी स्टेटमेंट में कहा कि चीन में सत्ताकाबिज कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने देश की आर्मी के जरिए भारतीय सीमा का उल्लंघन कर बर्बरता दिखाई है। उसका यह रुख देखकर निराशा हुई।
भारतीय मूल के एमपी ने आगे कहा कि यह जानकर संतोष हुआ कि यांगत्से में हुए सैन्य झड़प में इंडियन आर्मी को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई। यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बढ़ती आक्रामकता का एक और नुमाइंदा है। अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन झड़प से यह फिर सिद्ध हुआ है कि चीनी आक्रामकता से निजात के लिए अमेरिका को भारत सहित अपने सभी सुरक्षा हिस्सेदारों के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्कता है।