Uttar Pradesh News: प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार इन दिनों हर संभव प्रयास में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ सूबे में इन्वेस्ट के लिए सरकार की पॉलिसी और सुरक्षित इंडस्ट्रियल इन्वारमेंट दुनियाभर के देशों को बेहद आकर्षित कर रहा है. इस बीच स्वीडन बिजनेस कम्युनिटी ने यूपी में अच्छी दिलचस्पी दिखाते हुए कुल 15000 करोड़ रुपये के इन्वेस्ट का प्रस्ताव दिया है. उत्तर प्रदेश में निवेश आने से भिन्न – भिन्न सेक्टरों में तो डेवलपमेंट होगा ही साथ ही रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए किया इनवाइट (global investors summit 2023)
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने स्टॉकहोम स्वीडन में इन्वेस्टमेंट रोड शो के दौरान स्वीडिश बिजनेस कम्युनिटी से निवेश को लेकर भेट की. साथ ही उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए न्योता दिया.
कनाडा से भी यूपी को 6 एमओयू मिले
प्रदेश में निवेश करने वाली ये कंपनियां यहां फिल्म सिटी, रिटेल, टूरिज्म, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे सेक्टरों में निवेश करने के लिए तैयार हैं. स्वीडन के अतिरिक्त कनाडा के वैंकुवर से भी टीम योगी को 1200 करोड़ रुपए के छह एमओयू (MOU) मिले हैं. स्टॉकहोम में रोड शो के दौरान आयोजित कई बी 2 जी और जी 2 जी मीटिंग में रक्षा, कपड़ा और वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल, नवीकरणीय ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में निवेश को लेकर बातचीत की गई.
Ericsson एआई, ऑटोमेशन और नैनोटेक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में निवेश करने में रुचि व्यक्त करता है। pic.twitter.com/N5SbB6b6js
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) December 16, 2022