Bilawal bhutto on pm modi: देश पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान पर घमासान शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन के सामने अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है। भारी संख्या में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता पाकिस्तानी उच्चायोग पहुंचे हैं और कड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान हाय-हाय और बिलावल भुट्टो शर्म करो के नारे लग रहे हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो के बयान पर भारत में जबरदस्त क्रोश है और सभी पार्टियों के सांसदों ने बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान का विरोध किया।
आखिर कोई बौखलाया बिलावल भुट्टो ?
गौरतलब है कि बिलावल से आतंकी लादेन पर सवाल पूछा गया था और लादेन के जिक्र से बौखलाए भुट्टो गुजरात दंगे की बात करने लगे। इस दौरान पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। दरअसल, बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग के दौरान भारत को कश्मीर के मसले पर सलाह दी थी इसके बाद जब भारत के फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर के बोलने की बारी आई तो उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि पाकिस्तान को सांप सूंघ गया। जयशंकर ने कहा कि ओसामा बिल लादेन को शरण देने वाले को UNSC की मीटिंग में उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है।
BJP workers protest against Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari over his statement on PM Narendra Modi outside Pakistan High Commission in Delhi pic.twitter.com/WLTtHW9l9L
— ANI (@ANI) December 16, 2022
भारतीय विदेश मंत्री ने भुट्टो को जवाब देते हुए कहा था, ”UN की सार्थकता इस बात पर है कि हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियों जैसे महामारी, क्लाइमेट चेंज और आतंकवाद पर इसका रुख प्रभावशाली दिखे। हम इस समस्याओं का हल अभी भी तलाश कर रहे हैं, लेकिन इन समस्याओं को साधारण मान लेना बिल्कुल स्वाकीर नहीं किया जा सकता। दुनिया जिसे बर्दाश्त करने लायक नहीं मानती उसके पक्ष में दलीलें देने का प्रश्न ही नहीं उठता। ये बात आतंकवाद को सरकारों के समर्थन पर भी लागू होती है। ओसामा बिन लादेन को शरण देने वाले और दूसरे देश की संसद पर आतंकी हमला करने वाले इस परिषद को उपदेश देने का अधिकार नहीं रखते।”