टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज के फर्स्ट मैच का आज चौथा दिन है। बांग्लादेश 513 रनों के बड़े स्कोर का सामना कर रही है। मेजबान टीम ने 4 विकेट की क्षति पर 220 रन बना चुकी है, यहां से बांग्लादेश को सफलता के लिए 293 रनों की आवश्यकता है।
चौथे दिन जाकिर हसन सेंचुरी जड़कर पवेलियन लौट गए हैं, उन्हें इंडियन स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। पदार्पण मुकाबले में ही जाकिर हसन ने शानदार पारी खेलकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। वह डेब्यू मैच में बांग्लादेश के लिए सेंचुरी लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
Well Played Zakir Hasan.
A Great knock on debut.#BANvsIND #INDvBAN https://t.co/d99GypH1yP— Abdullah Neaz 🇧🇩 (@AbdullahBDFan) December 17, 2022
ओपनर जाकिर हसन (100) अपने पदार्पण मुकाबले में शतक जमाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 224 गेंदों पर शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का मारा। जाकिर से पूर्व तीन खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं। इनमें अमीनुल इस्लाम, मोहम्मद अशरफुल और अबुल हसन का नाम शामिल है।
A brilliantly complied innings – A Test debut to remember for Zakir Hasan 👏#BANvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 17, 2022