Meghalaya News: चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व मंत्री ने थामा NPP का दामन

मेघालय में आगामी साल होने जा रहे असेंबली इलेक्शन से पूर्व कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मेघालय की पूर्व मंत्री व पार्टी की सीनियर नेता डॉ. अमपरीन लिंगदोह ने कांग्रेस से अपना त्यागपत्र दे दिया है. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस छोड़ने के साथ ही अमपरीन लिंगदोह ने अब मेघालय में सत्ताकाबिज नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) का दामन थामने का फैसला किया है.

चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका 

गौरतलब है कि मेघालय के सीएम कोनराड सांगमा 2023 असेंबली इलेक्शन अकेले लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री अमपरीन लिंगदोह के त्यागपत्र को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लिंगदोह के साथ एक अन्य कांग्रेस एमएलए  के भी NPP में शामिल होने की उम्मीद है.

ट्वीट कर दी इस्तीफे जानकारी

पूर्व मंत्री अमपरीन लिंगदोह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पथभ्रष्ट हो गई है. कांग्रेस नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग करते हुए लिंगदोह ने सोमवार यानी 19 दिसंबर को ट्वीट कर लिखा कि, मैंने @INCIndia से अपना औपचारिक इस्तीफा दे दिया है.

भाजपा के साथ एनपीपी के संबंध में खटास 

गौरतलब है कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) भाजपा की सहयोगी पार्टी है. लेकिन, अब दल के साथ भारतीय जनता पार्टी के संबंध बेहतर नहीं है. कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत 26 जुलाई को भाजपा के प्रदेश प्रमुख और विधायक बर्नाडे मारक की गिरफ्तारी से हुई थी. इनपर गंभीर आरोप लगे थे. हालांकि, मारक को अक्टूबर में बेल  मिल गई है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज कर दी है. बुधवार को NPP के 4 एमएलए समेत कई नेता भाजपा में शामिल हुए है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles