समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज कानपुर के दौरे पर हैं. अखिलेश यादव जेल में सपा एमएलए इरफान सोलंकी से भेंट करेंगे. इसके साथ ही एसपी चीफ कानपुर देहात के सरैया गांव पहुंचेंगे. यहां पर सपा अध्यक्ष पुलिस की अभिरक्षा में पिटाई के दौरान मरने वाले बलवंत सिंह के घर वालों से मुलाकात करेंगे.
सपा प्रमुख का यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वह अपने इस यात्रा से सरकार को भी घेरने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही यह दौरा निकाय इलेक्शन को लेकर भी महत्वपूर्ण हैं. इस दौरे में वह सत्ताकाबिज भाजपा को घेरेंगे. इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे. एसपी चीफ के आगमन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं.
एमएलए इरफान से आज मिलेंगे अखिलेश यादव
भूमि कब्जा, आगजनी और जाली आधार कार्ड के केस में जेल में बंद सपा एमएलए इऱफान सोलंकी से अखिलेश यादव आज दोपहर ढाई बजे कारागार में मुलाकात करेंगे. पार्टी के द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश कार द्वारा सैफई से कानपुर देहात पहुंचेंगे और उसके बाद वह जेल पहुंचेंगे. अखिलेश इऱफान से लगभग 45 मिनट तक बातचीत करेंगे. इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी को भी घेरेंगे. अखिलेश इऱफान सोलंकी से मुलाकात कर एक संदेश भी देंगे की वह मुसीबत में भी अपने कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं.
मृतक बलवंत के घर वालों से मिलेंगे सपा प्रमुख
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सरैया गांव के निवासी बलवंत सिंह को लूट की घटना के संदेह में पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस ने पूछताछ के दौरान बलवंत की पिटाई की जिससे उसने दम तोड़ दिया. अब अखिलेश यादव मृतक बलवंत के परिजनों से मिलेंगे. वह दोपहर 12 30 पर सरैया गांव पहुंचेंगे. और बलवंत को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे.