RLD नेता जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी, बौखलाई बीजेपी, कहा – सपा का अंश आ गया ,संभल जाओ

Jayant Chaudhary Statement on pm modi : देश में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हिंदू और मुस्लिम संगठनों की खिलाफत के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.  

इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी का पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा था, मोदी जी अब कपड़ों की बात करते हैं कि उस एक्टर ने ऐसे कपड़े पहने हैं. लानत है, ये दरवाजे पर चिटकनी लगाते पता लग गया कि अकेले में कैसी तस्वीर देखते हैं? RLD चीफ जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के विरुद्ध ये विवादित बयान उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की एक जनसभा के दौरान की है. जयंत चौधरी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पलटवार किया है

आरएलडी चीफ पर भाजपा का हमला 

मुजफ्फरनगर के खतौली में पीएम नरेंद्र मोदी पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी के  विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने जयंत चौधरी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र जयंत चौधरी के अंदर समाहित गया है. जयंत चौधरी समझ जाओ, संभल जाओ, देश से माफी मांगें.

जयंत चौधरी ने सीएम योगी से किया सवाल ?

खतौली की जनसभा में आरएलडी नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी प्रश्न पूछे. जयंत ने कहा कि ‘तू इधर-उधर की बात मत कर, यह बता कि काफिला क्यों लुटा. एक साल बीत गया है और भाजपा सरकार बार-बार किसानों के केस वापस लेने की बात कर रही है. लेकिन आजतक केस वापस नहीं हुए यह उनकी नाकामी है.’

पाक विदेश मंत्री के बयान पर जयंत ने क्या कहा ?

आरएलडी चीफ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री मोदी पर   पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा  के प्रदर्शन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह जिलों में प्रोटेस्ट कर रहे हैं, आक्रोश जाहिर कर रहे हैं, वो देश में उपस्थित पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उससे जवाब क्यों नहीं मांगते.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles