Delhi News: रामलीला मैदान में हजारों की तादाद में इकठ्ठा हुए किसान, इस मांग के लिए कर रहे प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ (BKS)  के नेतृत्व में हजारों की तादाद में सोमवार यानी 19 दिसंबर को किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए हैं। ‘किसान गर्जन रैली’ के जरिए अपनी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित अन्य मांगों को लेकर यहां एकत्रित हैं।

माना जा रहा है कि सम्पूर्ण देश  के 560 जनपदों की 60 हजार ग्राम समितियों के  लगभग एक लाख से अधिक किसान ‘किसान गर्जन रैली’ में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली स्थित रामलीला मैदान पहुंचे हैं। BKS की एक  ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है, “किसान चार महीने पहले शुरू हुए ‘जन जागरण’ कार्यक्रम के तहत रामलीला मैदान पहुंचेंगे।”

भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अभियान प्रमुख राघवेंद्र पटेल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि दक्षिणी प्रदेश तेलंगाना और मध्य भारत के मध्य प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेशों में भारतीय किसान संघ ने बीते 4 माह में करीब 20,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा, 13,000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा और 18,000 जनसभाएं की हैं। इसके बाद अब ये मेगा रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles