FIFA WC: मेसी के सामने पूरी दुनिया नतमस्तक, अर्जेंटीना की जीत पर भारत में भी आतिशबाजी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

PM Modi congratulates Argentina: देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार यानी 18 दिसंबर को अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी, और कहा कि इस मैच को सबसे रोमांचक फुटबॉल मुकाबलों में से एक के रूप में हमेशा स्मरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना (Argentina) और मेस्सी (Lionel Messi )के लाखों इंडियन फैंस इस शानदार सफलता से खुश हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. फीफा विश्व कप चैंपियन बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश हैं. गौरतलब है कि, अर्जेंटीना ने निर्णायक मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात देकर विश्व कप अपने नाम कर लिया.

लियोनल मेसी के फीफा विश्व कप जेता ट्रॉफी के साथ टेबल के ऊपर चढ़कर डांस करने  वाला वीडियो उनकी टीम के साथी निकोलस ओटामेंडी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

मेसी ने पूरा किया अपना ड्रीम 

कतर में खेले गए फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के निर्णायक मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France) को 4-2 से मात देकर विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. 36 वर्ष बाद मिली इस बड़ी जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का ड्रीम पूरा हो गया. वहीं, अर्जेंटीना की जीत का जश्न इंडिया में भी मनाया गया और इस जीत के बाद फैंस सड़कों पर उतरकर जमकर आतिस्बाजी की.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles