Allahabad University Violent: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में हुए हंगामे के बाद अब दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों की तरफ से पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष विवेकानंद पाठक सहित 8 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराया है। बताया गया है कि इससे पूर्व विवेकानंद पाठक की ओर से भी FIR दर्ज कराई गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष विवेकानंद पाठक सहित 8 छात्रों के विरुद्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गार्ड ने कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इससे पूर्व छात्रनेता विवेकानंद पाठक की तरफसे सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा कराया था। प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस की तरफ से बताया गया है कि दोनों पक्षों ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में घुसने को लेकर सुरक्षा गार्डों और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विवेकानंद पाठक के बीच कहासुनी हुई थी। छात्रनेता का आरोप था कि सुरक्षा गार्डों ने उन पर गोलीबारी की और लाठी से उनका सिर फोड़ दिया। जैसे ही यह खबर यूनिवर्सिटी के छात्रों में फैली तो हंगामा खड़ा हो गया। छात्रों ने तोड़फोड़ और पत्थरबाजी शुरू कर दी । कारें तोड़ीं और दो बाइकों में आगजनी की गई।