नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एएनआई) ने मंगलवार यानी आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) में कट्टर और निर्दोष लड़कों की भर्ती से संबंधित एक केस में पांच लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया है. केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि भाकपा (माओवादी) के कैडर में राधा की भर्ती के संबंध में दाखिल शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में पांच आरोपियों के विरुद्ध आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक स्पेशल कोर्ट के सामने चार्जशीट दाखिल की गई है.
शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि डोंगरी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा ने राधा को चैतन्य महिला संघम (सीएमएस) में दाखिल होने के लिए प्रेरित किया और बाद में उसे कट्टरपंथी बना दिया.
Recruitment of Maoist cadres: NIA files chargesheet against 5 persons
Read @ANI Story | https://t.co/9pZzRZ5V33#NIA #Maoists #Visakhapatnam pic.twitter.com/gCExUJ8gc5
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2022
इसके बाद फिर उसे बैन आर्गनाइजेशन भाकपा (माओवादी) में दाखिल करा दिया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब तक की इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों में डोंगरी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा ने सोसल वर्क की आड़ में भोले-भाले लड़के -लड़कियों को संगठन और सीएमएस की तरफ प्रलोभन दिया गया और संगठन के प्रति उनके समर्पण के आधार पर ऐसी युवतियों की पहचान की. इसके बाद उन्हें बैन संगठन भाकपा (माओवादी) में भर्ती कराया गया.