बांग्लादेश के विरुद्ध 22 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबरने में असफल रहे और दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये.
बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जा रही टेस्ट सीरीज से पूर्व खेली गयी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के दौरान रोहित शर्मा को बायें अंगूठे में चोट लगी थी. उसके बाद से कप्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. इंडियन टीम वनडे सीरीज 1-2 से हार गयी थी.
कप्तान रोहित शर्मा चोट के इलाज के लिए मुंबई पहुंच गये थे और वह BCCI की मेडिकल कमेटी की देखरेख में है. रोहित के अलावा फास्ट बॉलर नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गये हैं. BCCI ने बताया, इंडियन कैप्टन को अपनी फुल फिटनेस के साथ बैटिंगऔर फील्डिंग करने के लिए कुछ और वक्त चाहिये. वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए मौजूद नहीं रहेंगे.
Rohit Sharma will not be available for the second Test against Bangladesh due to his left thumb injury. Navdeep Saini is also ruled out of the second Test owing to an abdominal muscle strain: BCCI pic.twitter.com/jZEmVVuKPg
— ANI (@ANI) December 20, 2022