SP MLA इरफान सोलंकी कानपुर से महाराजगंज कारागार में शिफ्ट, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की थी मुलाकात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानपुर जिला कारागार (Kanpur Jail) में कैद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) को यहां से दूसरे जनपद की जेल में  स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया गया है कि यहां से 400 किलो मीटर दूर महाराजगंज कारागार भेजा गया है। जबकि उनके भाई और आगजनी केस में अन्य आरोपी रिजवान सोलंकी कानपुर कारागार में ही रहेंगे।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश की जेलों से संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि ये स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया था। गौरतलब है कि सपा विधायक बुधवार शाम तक महराजगंज कारागार  पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार ट्रैक सूट पहने और हाथ में एक किताब पकड़े इरफान कड़ी सिक्योरिटी के बीच सुबह 10 बजे कानपुर से पुलिस वैन से रवाना हुए। सामने आया है कि इस दौरान धक्का लगने के कारण उनकी पुलिसकर्मियों से कहासुनी भी हो गई।

प्राप्त जानकारी की मानें तो, जब दूसरी जेल में स्थानांतरण  के दौरान जब उन्हें कानपुर जेल से बाहर निकाला गया तो तब उनकी पत्नी नसीम सोलंकी जेल के बाहर उपस्थित थीं। नसीम ने कहा कि उन्हें इतनी दूर ले जाया जा रहा है। उन्होंने नम आंखों से कहा कि मुझे नहीं पता कि बच्चे अपने पिता को कैसे देख पाएंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles