Chinese foreign minister statment on tawang clash in india: भारत-चीनी सैनिकों के बीच हालिया अरूणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में हुई हाथापाई के बाद चीनी विदेश मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एक बार फिर भारत के साथ मित्रता का राग अलापा है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत और चाइना ने राजनायिकी और सैन्य चौनलों के जरिये संचार स्थापित किए हुए है। दोनों देश बार्डर से सटे इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत- चीन रिश्तों के स्थिर और सशक्त विकास की ओर एकसाथ कार्य करने के लिए राजी है। वहीं, गलवान घटना के बाद से भारत की तरफ से वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए मोबाइल टॉवरों की तादाद में वृद्धि की जा रही है।
कोर कमांडर लेवल की बैठक के बाद आया बयान
चीनी फॉरेन मीनिस्टर का यह स्टेटमेंट ऐसे वक्त आया है जब भारत और चीन ने कोर कमांडर लेवल की 17वें दौर की बैठक में दोनों देशों की तरफ से सीमा पर शांति बनाए रखने का मसला उठाया गया था। मीटिंगके दौरान दोनों देशों ने पश्चिमी क्षेत्र में वास्विक नियंत्रण रेखा पर जमीनी स्तर पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर हामी भरी है। यह बातचीत 20 दिसंबर को चीनी इलाके में चुशूल-मोल्दो बार्डर मीटिंग प्वाइंट पर आयोजित हुई है।
China and India have maintained communication through diplomatic & military-to-military channels, both countries committed to upholding stability in border areas: China Foreign Minister Wang Yi
(Source: Chinese Foreign Ministry website)
(File Pic) pic.twitter.com/UwDbPTmiFk— ANI (@ANI) December 25, 2022
9 दिसंबर को हुई थी हाथापाई
चीनी फॉरेन मीनिस्टर वांग यी ने कहा कि हम चीन-भारत रिश्तों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में हिंदुस्तान के साथ काम करना चाहते है। उनका यह स्टेटमेंट अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारतीय और चीनी जवानों के बीच 9 दिसंबर को हुई हाथापाई की पृष्ठभूमि में आया है।