देश के पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज दिल्ली में ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह जी की याद में एक समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पहुंचे और यहां शबद कीर्तन सुना। ये कीर्तन 300 बाल कीर्तनियों के द्वारा गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साहिबजादों ने इतना बड़ा बलिदान और त्याग किया, अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, लेकिन इतनी बड़ी ‘शौर्यगाथा’ को भुला दिया गया। लेकिन अब ‘नया भारत’ दशकों पहले हुई एक पुरानी भूल को सुधार रहा है दो निर्दोष बालकों को दीवार में जिंदा चुनवाने जैसी दरिंदगी क्यों की गई?
#WATCH | PM Modi takes part in a program marking 'Veer Bal Diwas' at Major Dhyan Chand Stadium in Delhi pic.twitter.com/soB5fqADRY
— ANI (@ANI) December 26, 2022
वो इसलिए, क्योंकि औरंगजेब और उसके लोग गुरु गोविंद सिंह के बच्चों का धर्म तलवार के दम पर बदलना चाहते थे। लेकिन, भारत के वो बेटे, वो वीर बालक, मौत से भी नहीं घबराए। वो दीवार में जिंदा चुन गए, लेकिन उन्होंने उन आततायी मंसूबों को हमेशा के लिए दफन कर दिया।
Tributes to the Sahibzades on Veer Baal Diwas. They epitomised courage, valour and sacrifice. https://t.co/PPBvJJnXzS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2022