Nasal Vaccine Price: भारत बायोटेक ने इंट्रानैसल वैक्सीन दामों का ऐलान कर दिया है कि इंट्रानैसल वैक्सीन iNCOVACC की एक डोज प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपये जबकि सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये में उपलब्ध होगी। प्राइवेट अस्पतालों में 5 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।
सुत्रों के अनुसार, नेजल वैक्सीन जल्द ही कोविन ऐप पर मौजूद होगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इस वैक्सीन के बाज़ार में आने की संभावना है। मालूम हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन को स्वीकृति दी थी। इस वैक्सीन का वैज्ञानिक नाम BBV154 है जबकि भारत बायोटेक ने इसे iNCOVACC नाम दिया है।
Bharat Biotech's nasal Covid vaccine to be priced at Rs 800 for private and Rs 325 for govt hospitals
Read @ANI Story | https://t.co/AH8VsdIR8G
#bharatbiotech #INCOVACC pic.twitter.com/g28GoCZOoI— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2022
नाक के इस वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से नवंबर में स्वीकृति मिली थी। वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NGAGI) के प्रेसीडेंट डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया, ”बूस्टर डोज के विकल्पों में से एक के रूप में इंट्रानेजल वैक्सीन को अब स्वीकृति दे दी गई है और इसकी अनुशंसा की जाती है।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन नागरिकों ने कोविशील्ड और कोवाक्सिन ले लिया है, वे हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन लेने के योग्य हैं।