CBSE 2023 Date Sheet Class 10th and 12th: सीबीएसई 2023 10 वीं-12 वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 15 फरवरी से एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का की डेटाशीट जारी कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए होने वाले बोर्ड एग्जाम्स के कार्यक्रम और तारीखों का लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. अब उनका इंतजार समाप्त हुआ और  परीक्षा का पूरा कार्यक्रम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की ऑफीसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर दे दी गई है. जिसे आप जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

जारी टाइम टेबल और कार्यक्रम के अनुसार 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 के मध्य संपन्न होगी. वहीं, कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक होने वाला है. 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र एंटरप्रेन्योरशिप का होने वाला है और एग्जाम साइकोलॉजी के पेपर के साथ ही समाप्त होगा. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर से शुरू की जाएगी. आखिरी प्रश्नपत्र गणित के मानक और गणित के बेसिक का लिया जाएगा.

12वीं बोर्ड का अधिकतर एग्जाम का समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है. इसके साथ ही एग्जाम की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ध्यानपूर्वक चेक करें. इसके साथ ही बोर्ड एग्जाम के कार्यक्रम को लेकर जेईई मेन, नीट, सीयूईटी यूजी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की दिनांक में टकराव को लेकर भी इसका विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर भी दिया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles