जानें कौन हैं वो 5 लोग जिन्होंने दी थी धारा 377 को चुनौती

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अवैध बाताने वाली IPC की धारा 377 पर गुरुवार को अहम फैसला सुनाया. सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने कहा कि समलैंगिक संबंध अपराध नहीं हैं. बता दें, समलैंगिकता को अपराध करार देने वाली IPS की धारा 377 के खिलाफ दायर की गई याचिका पर 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

इन पांच लोगों ने धारा 377 को चुनौती दी थी

धारा 377 पर फिर से विचार करने के लिए नवतेज सिंह जौहर, सुनील मेहरा, अमन नाथ, रितू डालमिया और आयशा कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उसके अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करने की मांग की थी. इस मामले में संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने फैसला सुनाया. आइए जानते हैं याचिका दायर करने वाले उन 5 याचिकाकर्ताओं के बारे में.

नवतेज सिंह जौहर

नवतेज सिंह जौहर एक क्लासिकल डांसर हैं. इसके साथ ही ये संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. 2010 में मिशिगन विश्वविद्यालय में पढ़े नवतेज अशोका यूनिवर्सिटी में अतिथि फैकल्टी हैं.

सुनील मेहरा

63 वर्षीय सुनील मेहरा पेशे से एक पत्रकार हैं. वो मैक्सिम मैग्जीन के भारतीय संस्करण के एडिटर रह चुके हैं. वो एक्टर के साथ निर्देशक, निर्माता और लेखक भी हैं. मेहरा करीब 2 दशक से नवतेज सिंह जौहर के साथ हैं और स्टूडियो अभ्यास के फाउंडर हैं.

रितु डालमिया

45 साल की रितु डालमिया सेलेब्रिटी शेफ हैं और डीवा नाम के रेस्टॉरेंट चेन की मालकिन भी हैं. उन्होंने कई किताबें लिखी हैं और कई फूड शो को होस्ट कर चुकी हैं. कोलकाता के एक मारवाणी परिवार में जन्मी रितु ने छोटी उम्र में ही परिवार के बिजनेस में हाथ बटाना शुरू कर दिया था. वो कई कुकिंग बुक्स लिख चुकी हैं.

अमन नाथ

61 वर्षीय अमन नाथ नीमराना होटल्स के मालिक हैं. उन्होंने इतिहास और कला पर कई किताबें लिखी हैं. वो कवि भी हैं. उनकी कई किताबें काफी फेमस हुई हैं.

आयशा कपूर

23 वर्षीय आयशा कपूर एक्ट्रेस के साथ बिजनेसवुमेन हैं. आयशा ने ब्लैक फिल्म में भी काम किया है. जिसके उनके किरदार को काफी पसंद किया गया और कई अवॉर्ड भी जीते. आयशा कलंबिया यूनिर्वसिटी में आर्ट स्टूडेंट हैं और मां के बिजनेस में हाथ बटाती हैं.

ये भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट का धारा 377 पर बड़ा फैसला, समलैंगिकता अब अपराध नहीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles