सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, लगभग 1 घंटे तक हुआ संवाद

Bhupesh Baghel Meets PM Modi: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार यानी आज को मिले। ये भेट तकरीबन एक घंटे तक चली. ये मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के देहांत पर गहरा शोक जाहिर किया है. इसके अतिरिक्त मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्य और कई लंबित विषयों पर भी बातचीत की गई है.

गौरतलब है कि, बीते दिन सीएम बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की मीटिंग आयोजित हुई थी. जहां पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ा फैसला किया गया. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि केंद्र सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान का 17 हजार 500 करोड़ वापस नहीं भी करती है तब भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा.

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि शासकीय कर्मचारियों को एक अप्रैल 2022 से ही छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि का मेंबर माना जाएगा. एक नवंबर 2004 या उसके बाद नियुक्त तिथि से 31 मार्च 2022 तक एनपीएस खाते में जमा कर्मचारी अंशदान और उस पर लाभांश कर्मचारी को एनपीएस नियमों के तहत दिया जाएगा. कर्मचारियों को एनपीएस का अंशदान और लाभांश प्रदेश के खाते में जमा करना होगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles