UPPSC की नई वेबसाइट को CM योगी ने किया लॉन्च, शुरू हुआ OTR सिस्टम

UPPSC New website: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार यानी 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आवेदन के लिए एकल अवसरीय पंजीकरण व्यवस्था तथा आयोग की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने आयोग की भावी स्कीम्स, चयन कैलेंडर आदि से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीते साढ़े पांच साल में प्रदेश सरकार ने एक निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के जरिए से चयन प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करते हुए साढ़े पांच लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी प्रदान की है। इस अहम कार्य में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बड़ी भूमिका रही है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से शुरु हो रही एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) व्यवस्था से युवाओं को बड़ी सुविधा होगी
 https://otr.pariksha.nic.in/ के जरिए अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। कैंडिडेट को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की जरुरत है। पर्सनल डिटेल एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन एवं अद्यतन करने की सुविधा 24×7 मौजूद होगी। नौजवानों का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था के आयोग बधाई का पात्र है।
नए सिस्टम ओ.टी.आर. में दर्ज सारी सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी। साथ ही, सरकारी नौकरी की भिन्न-भिन्न नॉटीफिकेशन के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज जानकारी स्व प्रदर्शित होगी। ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज सारी जानकारी जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी। इससे निश्चित ही उम्मीदवार को सहूलियत मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles