West Bengal: पश्चिम बंगाल के गवर्नर की सुरक्षा में विस्तार, ज़ेड प्लस सिक्योरिटी दी गई

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस को जेड प्लस सिक्योरिटी (Z Plus Security) मुहैया कराई गई है. गृह मंत्रालय (MHA) ने यह निर्णय खुफिया एजेंसियों से मिली सूचनाओं के आधार पर लिया है. गृह मंत्रालय को इनपुट मिला था कि आनंद बोस पर किसी तरह का खतरा है. यही वजह है कि उन्हें जेड श्रेणी का सुरक्षा कवच से लैस किया गया है. 

गौरतलब है कि रिटायर्ड सिविल सेवक सीवी आनंद बोस ने पिछले साल 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण की थी. राजभवन में एक आयोजन  में कलकत्ता उच्च न्यायालय के चीफ़ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने सीएम ममता बनर्जी, प्रदेश के अन्य मंत्रियों और विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी की मौजूदगी में उन्हें पद की शपथ दिलाई थी.

1977 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर बोस को 17 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए गवर्नर के रूप में नामित किया गया था. अब उनकी सिक्योरिटी  को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और सरकार अलर्ट हो गई हैं. उनको जेड प्लस की सिक्योरिटी में रखा जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles