सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा व गदरपुर बाईपास का किया उद्धाटन, डिजिटल माध्यम से जुड़े केंद्रीय परिवहन मंत्री

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार यानि आज खटीमा के पहनीया क्षेत्र में खटीमा चकरपुर व गदरपुर बाईपास का उद्धाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी डिजिटल माध्यम से लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बाईपास के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने खटिमा पहुंचे। 

सीएम धामी ने 265 करोड़ की खटीमा चकरपुर व गदरपुर बाईपास का जहां उद्धाटन किया, वही करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया । सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक काल से ही खटीमा चकरपुर बाईपास उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। आज उन्हें बेहद खुशी है कि खटीमा का बहुप्रतीक्षित बाईपास बनकर तैयार हो गया है। इसके निर्माण होने के बाद अब खटीमा समेत टनकपुर बनबसा चंपावत लोहाघाट सहित पिथौरागढ़ व नेपाल के यात्रियों को इसका फायदा होगा । साथी खटीमा क्षेत्र के लोगों को जाम की परेशानी से भी निजात मिल जाएगा।

वहीं सीएम धामी ने गदरपुर बाईपास के निर्माण से भी उस इलाके के लोगों को उसका फायदा मिलने की बात कही।  पुष्कर सिंह धामी ने दोनों ही बाईपास निर्माण हेतु देश के पीएम नरेंद्र मोदी सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीएम ने खटीमा से चकरपुर तक लगभग 8 किलोमीटर बाईपास का जिप्सी के जरिए से जायजा भी लिया। जिसके उपरांत सीएम अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles