kanjhawala case: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार यानी 6 जनवरी को तड़के कंझावला केस के छठे आरोपी को धर -दबोचा है। आशुतोष पर उन लोगों को बचाने के आरोप में अरेस्ट किया जो उस बालेनों कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि आशुतोष की ही बलेनो कार है, जिससे अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था।
केस के सातवें आरोपी अंकुश की पुलिस को अब भी तलाश है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पहले से अरेस्ट पांच आरोपियों में कार चलाने का दावा करने वाला दीपक खन्ना एक्सीडेंट के वक्त कार में नहीं बल्कि अपने घर पर मौजूद था।
इस बात की पुष्टि उसके परिजनों और पड़ोसियों ने भी की है। जांच में खुलासा हुआ है कि दीपक रविवार को पूरे दिन अपने घर पर रहा था. छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सातवें आरोपी की तलाश में दविश तेज कर दी है। इस केस में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों को अरेस्ट किया था।
#UPDATE | Kanjhawala death case | Ashutosh, the sixth accused has been arrested by Delhi Police. Ashutosh's car was the one under which the deceased woman was dragged. https://t.co/dY75iGTi2W
— ANI (@ANI) January 6, 2023
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरोपी को बचाने में आशुतोष और अंकुश खन्ना की संलिप्तता सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के जरिए साबित हुई है।