नई दिल्ली: धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को समलैंगिकता को वैधानिक करार दे दिया है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद न सिर्फ समलैंगिक समुदाय बल्कि नीजी अधिकारों और समानता की पैरवी करने वाले सभी लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ की है.
हालांकि भाजपा की तऱफ से अभी कोई बयान नही जारी किया गया है लेकिन आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा है कि वो समलैंगिकता को अपराध नही मानते हैं लेकिन वो समलैंगिक रिश्तों का न तो समर्थन करते हैं और न ही उन्हें प्राकृतिक मानते हैं.
कांग्रेस पार्टी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि हम कोर्ट के इस प्रगतिशील फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि ये फैसला समाज को और भी समानता की ओर ले जाएगा.
We join the people of India & the LGBTQIA+ community in their victory over prejudice. We welcome the progressive & decisive verdict from the Supreme Court & hope this is the beginning of a more equal & inclusive society. #Section377 pic.twitter.com/Fh65vOn7h9
— Congress (@INCIndia) September 6, 2018
वहीं 2015 में समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने के लिए संसद में प्राइवेट बिल लाने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. भाजपा पर निशाना साधते हुए थरूर ने लिखा है ये उन भाजपा सांसदों के लिए शर्मनाक है जिन्होने चीख-चिल्लाकर संसद में मेरे बिल का विरोध किया था.
So pleased to learn that the SupremeCourt has ruled against criminalising sexual acts in private. This decision vindicates my stand on Section 377& on exactly the same grounds of privacy, dignity &constitutional freedoms. It shames those BJP MPs who vociferously opposed me in LS.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 6, 2018
वहीं न सिर्फ भारत में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहा जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की है. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने लिखा है कि सेक्सुएल ऑरिएंटेशन के आधार पर होने वाली हिंसा मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है.
बॉलीवुड के कलाकारों ने भी इस फैसले की तारीफ की है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में सभी याचिकाकर्ताओं औऱ कार्यकर्ताओं को बधाई दी है, वहीं फरहान अख्तर ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद औऱ 377 धारा को बाय बाय कहा है.
Bye bye 377. Thank you #SupremeCourt #abouttime #nomorediscrimination #loveislove @MardOfficial
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 6, 2018
करण जोहर ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है, उन्होने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला सामनता और इंसानियत की तरफ एक बड़ा कदम है.