Bharat Jodo yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को पंजाब (Punjab) से प्रारंभ होगी. इससे पूर्व राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर पहुंच गए. यहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में मत्था टेका. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने सर पर केसरी रंग की पगड़ी पहन रखी है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के विपक्षी पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे. गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में समाप्त हो गई है. शंभू सीमा से पंजाब में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का आरंभ करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा जालंधर से आदमपुर होते हुए पठानकोट की ओर से जम्मू कश्मीर में दाखिल होगी .
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पंजाब और जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं. यात्रा को देखते हुए एजेंसियों ने पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस से संपर्क स्थापित किया है. जिन स्थानों से यात्रा गुजरेगी, वहां की जानकारी साझा कर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. हर लोकेशन की निगरानी की जा चुकी है. मालूम हो कि बीते महीने यानि दिसंबर में जम्मू कश्मीर में जो घटनाएं घटी हैं. उसके लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं.
सत नाम श्री वाहे गुरु!
आज स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी। देश में शांति और भाईचारे की स्थापना के लिए लगाई अरदास।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/MHK4wJ3P19
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 10, 2023
इससे पूर्व कांग्रेस ने पत्र लिखकर दिसंबर में यात्रा के दौरान हाई सिक्योरिटी की मांग उठाई थी. इसके जवाब में सीआरपीएफ (CRPF) का कहना था कि यात्रा संचालकों की तरफ से सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया. यात्रा में शामिल होने वाले जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ ASL(एडवांस सेक्युरिटी लायजन) वीआईपी हैं. लिहाजा इन संवेदनशील प्रदेशों में सुरक्षा के इंतजाम भी उसी स्तर पर किए जाएंगे.