देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ संकट को देखते हुए गुरुवार यानी आज गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में गृहमंत्री के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र शेखावत, आरके सिंह, गृह सचिव, सेना के जुड़े हुए अधिकारी, बीआरओ के अफसर समेत अन्य अफसर मीटिंग में उपस्थित थे. गृहमंत्री ने तकरीबन एक घंटे तक मीटिंग ली.
इस मीटिंग से पूर्व बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से टेलीफोनिक वार्ता के जरिए जोशीमठ के स्थिति की जानकारी ली थी. सीएम कार्यालय के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को जोशीमठ के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार जोशीमठ पर हल निकालने की कोशिश कर रही है और पीएम नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं. केंद्र सरकार भी पूरी मदद कर रही है. मैंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को वहां भेजा था, आगे जरूरत पड़ी तो वहां जाएंगे.
उत्तराखंड की सरकार जोशीमठ पर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं। केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है। मैंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को वहां भेजा था, आगे जरूरत पड़ी तो वहां जाएंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ pic.twitter.com/XPEqUIdCPK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2023