Haryana Cylinder Blast: पानीपत में रसोई गैस फटने से 6 लोगों की मौत, खाना बनाते वक्त हुई घटना

Panipat Cylinder Blast:हरियाणा के पानीपत जनपद के एक घर में सुबह खाना बनाते वक्त  रसोई गैस में आग लग गयी जिसके ब्लास्ट होने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक,  कमरे का गेट नहीं खुला था जिसकी कारण से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हुई है.

सिलेंडर ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत

इस गैस  ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है.  मृतक पानीपत तहसील कैंप में किराए के घर में रहते थे. गैस में आग कैसे लगी, इसका कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. ब्लास्ट (cylinder blast ) इतनी जल्द हुई कि कमरे के अंदर बंद लोगों को गेट खोलने तक का भी मौका नहीं मिल पाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और इस केस की जांच में जुट गई है.

गैस धमाके के हादसे के बाद तहसील कैंप क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. सिलेंडर में ब्लास्ट और आग की लपटों को देखकर भारी तादाद में लोग घटना स्थल पर इक्ट्ठा हो गए. छह लोगों की मौत की वजह से क्षेत्र के लोगो में गम का माहौल बना हुआ हैं और लोग दहशत में नजर आ रहे है. तहसील कैंप क्षेत्र में लोगों में इस बात की चर्चा है कि सिलेंडर में विस्फोट कैसे हो हुआ, मृतकों में शामिल लोग घर से बाहर क्यों नहीं निकल पाए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles