Wednesday, October 23, 2024
f08c47fec0942fa0

रेलवे का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी गरीब रथ एक्सप्रेस !

नई दिल्लीः कम पैसे में ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने का मजा अब खत्म होने जा रहा है. क्योंकि रेलवे ने कम किराए में AC कोच में सफर कराने वाली ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला लिया है. सबसे पहले दिल्ली-चेन्नई रूट पर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को बंद किया जाएगा. अंग्रेजी अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस फैसले को सितंबर के आखिरी दिनों से लागू कर दिया जाएगा. रेलवे गरीब रथ की जगह पर नई प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस चलाने की योजना बना रही है

आपको बता दें, दिल्ली-चेन्नई रूट के बाद अन्य रूटों पर चल रही गरीब रथ एक्सप्रेस को भी बंद किया जाएगा. रेलवे ने दक्षिण भारत और नॉर्दर्न जोन कार्यालयों को आदेश देते हुए 29 सितंबर से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग बंद करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- RSS ने कहा- हम भी समलैंगिक संबंधों को अपराध नहीं मानते, लेकिन समर्थन भी नहीं करते

कोचों की खराब हालत

मीडिया खबरों के मुताबिक, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि “गरीब रथ के कोच पुराने पड़ चुके हैं. अब इनकी मरम्मत नहीं कराई जा सकती, इसलिए गरीब रथ को हटाकर इसकी जगह अत्याधुनिक सुविधाओं वाली नई प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस को चलाया जाएगा.”

अधिकारी ने आगे बताया कि, दिल्ली-चेन्नई रूट पर चलने वाली नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में सफर  करने वाले यात्रियों को अगले दो महीने तक गरीब रथ एक्सप्रेस का किराया ही लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि “दिसंबर के बाद से यात्रियों को हमसफर एक्सप्रेस का किराया देना पड़ेगा.”

बता दें कि पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने साल 2005 में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को चलवाया था. इस ट्रेन का सफर सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के थ्री टियर-कोच से भी कम किराए पर उपलब्ध है. लेकिन गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने के बाद. इसकी जगह पर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों को ज्यादा किराया देकर यात्रा करनी होगी.

ये भी पढ़ें- भारत माता की जय बोल चुके फारुख ने 35 ए पर दी सरकार को चेतावनी

यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर

यात्रियों को गरीब रथ की जगह पर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने पर ज्यादा (लगभग दोगुना) किराए का भुगतान करना होगा. दरअसल हमसफर एक्सप्रेस रेलवे की प्रीमियम ट्रेन है इस ट्रेन का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है. इसके साथ ही इस ट्रेन में रेलवे का फ्लेक्सी फेयर सिस्टम भी लागू है, यानी ट्रेन की 50 फीसदी सीटें बुक होने के बाद उससे आगे की सीटों की बुकिंग पर 10 प्रतिशत के हिसाब से किराया बढ़ेगा.

वर्तमान में दिल्ली-चेन्नई रूट पर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का किराया 1380 रुपये है, लेकिन हमसफर एक्सप्रेस सफर करने पर दिल्ली से चेन्नई तक का किराया 2050 रुपये से शुरू होगा. वहीं फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत टिकट की बुकिंग करने पर और ज्यादा पैसे देने होंगे.

ये भी पढ़ें- SC/ST एक्ट के विरोध में आज भारत बंद, सड़कों पर उतरे सवर्ण

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles