Monday, March 31, 2025

UP News: चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश ने की गुप्त बैठक, पार्टी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !

shivpal yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार यानी बीते कल देर रात एक बार फिर अपने चाचा शिवपाल से मुलाकात की। यह भेट शिवपाल को समाजवादी पार्टी संगठन में जल्द ही कोई अहम जिम्मेदारी दिए जाने के कयासों के मद्देनजर अहम मानी जा रही है। सपा  प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से भेट की है।

हालांकि उन दोनों की आपस में क्या बातचीत हुई, इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। हालांकि पार्टी मुखिया उनको बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए कह चुके हैं। चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय और प्रांतीय संगठनों का विस्तार बहुत जल्द होगा।

आपको बता दें  कि मैनपुरी के उपचुनाव में सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जीत के बाद शिवपाल को अखिलेश ने पार्टी ज्वाइन कराई थी। बकायदे समाजवादी पार्टी का झंडा देकर उन्हें अपनी पार्टी का हिस्सा बनाया था। साल 2018 में सपा से अलग होकर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन कर लिया था और वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में वह फिरोजाबाद सीट से सपा कैंडिडेट अक्षय यादव के विरुद्ध चुनावी रण उतरे थे, हालांकि शिवपाल इस चुनाव में हर गए थे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles