चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाले इंडिगो के विमान (Indigo Aircraft) की आपातकाल खिड़की खोलने का मामला सामने आया है. घटना बीते महीने चेन्नई हवाईअड्डे(Chennai airport) का है. जहां एक व्यक्ति ने विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया. लेकिन बाद में विमान में बैठे एक चश्मदीद के हवाले से दावा किया गया है कि बेंगलुरू साउथ से लोकसभा एमपी तेजस्वी सूर्या ने इमरजेंसी (Tejashwi Surya) खिड़की खोली थी, लेकिन एयरलाइन ने उन्हें कुछ नहीं कहा. उनके साथ तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई भी मौजूद थे.
विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का मामला सामने आने पर कांग्रेस ने मंगलवार यानी 17 जनवरी को भाजपा सासंद पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने सवाल किया कि क्यों सरकार ने इस घटना को इतने लंबे वक्त तक प्रकाश में नहीं लाया.
कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सूरजेवाला ने इस मामले में ट्वीट कर भाजपा से कई प्रश्न पूछे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि,”यह बीजेपी वीआईपी ब्राट्स हैं! आखिर एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह सत्ताधारी बीजेपी की एलीट क्लास का आर्दश हैं ? क्या इससे यात्रियों की सुरक्षा का समझौता नहीं होगा. ओह क्या आप बीजेपी के वीआईपी के बारे में सवाल नहीं पूछते!”