Bangladesh border: बांग्लादेश के तस्करों ने indo – bangla बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान पर आत्मघाती हमला किया है। इतना ही वारदात के बाद तस्कर जख्मी जवान से उसका वैपन छीनकर बांग्लादेशी क्षेत्र में भाग गए। जानकारी के अनुसार, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के कृष्णानगर इलाके के अंतर्गत सीकरा पोस्ट पर तैनात BSF के जवान ने 4 बांग्लादेशी तस्करों को रोका जो अवैध रूप से भारतीय इलाके में घुस रहे थे। इस बीच तस्करों ने जवान पर अचानक धारदार हथियार से आत्मघाती हमला कर दिया।
हमले में बीएसएफ सैनिक के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इससे पूर्व कि जवान कुछ समझ पाता, तस्करों ने उसका हथियार छीन लिया और बांग्लादेशी सीमा में भाग गए। जानकारी मिलने पर साथी सैनिक जख्मी जवान की मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक तस्कर मौके से फरार हो चुके थे।
BSF के एक अफसर ने बताया कि घटना की प्राथमिकी नजदीकी थाना में दर्ज कराई जा रही है। चोटिल जवान को बाॉर्डर पोस्ट पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया और उसके बाद छपरा के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया।डॉक्टर्स ने जवान की हालत गंभीर देखते हुए उसे कोलकाता रेफर कर दिया।