केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से जवाब तलब किया है। साथ ही महासंघ को ओलंपिक और कामनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं समेत रेसलर्स की तरफ से लगाए गए आरोपों पर आगामी 72 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
वृहस्पतिवार वृहस्पतिवार 19 जनवरी, सुबह दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर भारतीय पहलवान एक जुट हुए, जिसमें ओलंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत तकरीबन 200 खिलाड़ियों ने महासंघ अध्यक्ष और कई कोचों के खिलाफ यौन शोषण के लिए कार्रवाई की मांग की। ओलंपियन रेसलर बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर हम अपने देश के लिए लड़ सकते हैं, तो हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं।
Champion wrestler & BJP leader Babita Phogat arrives at the protest site at Jantar Mantar in Delhi
Babita Phogat has come from the government's side for mediation. We will speak with her and then give more details: Olympian wrestler Bajrang Punia pic.twitter.com/3gQUvHfBcA
— ANI (@ANI) January 19, 2023