WRI Controversy: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती महासंघ (WRI) के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ी धरना प्रदर्शन कर रहे है. धरने पर बैठे रेसलर्स से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार यानी 20 जनवरी को फिर मुलाकात करेंगे. रेसलर्स से केंद्रीय खेल मंत्री ने गुरुवार यानी 19 जनवरी की रात अपने आवास पर लंबी बातचीत की, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला. वहीं, पूरे मसले पर कुश्ती महासंघ के प्रेसिडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह भी आज गोंडा में प्रेस वार्ता करेंगे.
जंतर मंतर पर WFI के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ी तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया सहित 30 खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने WFI के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. खिलाड़ियों का कहना है कि उनके पास इसके सबूत भी हैं.
उन्हें हटाने के लिए और उनके विरुद्ध एक्शन के लिए पहलवान धरना दे रहे हैं. रेसलर्स की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफा देने पर ही वे अपना धरना समाप्त करेंगे. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा देने को राजी नहीं हैं . WFI अध्यक्ष ने कहा, “मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मेरे खिलाफ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर राजनीति हो रही है. ये चंद खिलाड़ी वही हैं जिनका करियर खत्म हो गया है. पार्टी का जो आदेश मिलेगा, उसी को मानूंगा.” WFI के मुखिया ने कहा कि जब मैंने कुछ किया ही नहीं तो डर किस बात का है, मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.