भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को आमंत्रित किया है। भारत के विदश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के ज़रिए ये आमंत्रण भेजा गया है। दरअसल गोवा में Shanghai Cooperation Organization की मीटिंग होने वाली है। इसी मीटिंग के लिए बिलावल भुट्टो को भी आमत्रित किया गया है।
शंघाई सहयोग संगठन में भारत और पाकिस्तान के अतिरिक्त चीन, रूस, क़ज़ाख़स्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान शामिल हैं। इस मीटिंग के लिए चीन और रूस सहित दूसरे मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों को भी न्योता भेजा किया गया हैं। हालांकि भारत का पाकिस्तान के मंत्री को आमंत्रित करना महत्वपूर्ण है। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच संबंध ठीक नहीं है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कुछ ही दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जिस तरह से बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी। बिलावल भुट्टो जरदारी ने बीते वर्ष दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद निजी हमला करते हुए आपत्तिजनक बातें कही थीं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा था, “ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।” इस बयान की चौतरफा निंदा हुई थी। भारत ने पाकिस्तान से इसे लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।