Delhi: PM मोदी और मिस्त्र के प्रेसिडेंट की हुई मीटिंग , डिफेंस सेक्टर में मिलकर काम करेंगे दोनों देश

मिस्त्र के प्रेसिडेंट अब्देल फतह अल सीसी और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई इस मीटिंग के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए घातक है। दोनों देश मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध  पूरे विश्व सचेत करेंगे। 

साथ ही डिफेंस सेक्टर को सशक्त करने और खूफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान का भी निर्णय लिया गया है। कट्टरपंथ को बढ़ाने के लिए साइबर स्पेस का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। दोनों देश इसका सामना करने के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे। यूक्रेन संकट के चलते  प्रभावित खाद्य आपूर्ति को फिर से सामान्य करने पर भी बातचीत की।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और मिस्त्र पुराने मित्र हैं। मिस्त्र के प्रेसिडेंट ने कहा कि भव्य स्वागत के लिए मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं। हमारी चर्चा के दौरान हमने व्यापार, निवेश और आयात निर्यात को बढ़ाने पर हुई। ग्रीन हाइड्रोजन और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी सहयोग पर बातचीत हुई। भारत और मिस्त्र पुरानी सांस्कृतिक सभ्यताएं हैं। दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाए जाने पर भी बात हुई ताकि पर्यटन को विस्तार मिल सके। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles