Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण बजट सत्र का आगाज होगा। संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही प्रारंभ होगी। जिसमें दिवंगत नेताओं जिसमें शरद यादव और संतोष सिंह चौधरी को श्रृद्वांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वे लोकसभा में प्रस्तुत करेंगी। आर्थिक सर्वे में भावी बजट में विकास और रोजगार का खाका दिखेगा। वहीं कल 2023-24 का केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
आपको बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट होगा। दरअसल 2024 में संसदीय चुनाव होने को है। इसलिए उसके पूर्व सरकार 2024 में अंतरिम बजट ही प्रस्तुत कर पाएगी। जबकि इलेक्शन के बाद पूर्ण बजट पेश होगा। लिहाजा इस बजट में केंद्र सरकार चुनावी मौसम वाला बजट पेश कर सभी वर्गों को लुभाने का प्रयत्न करेगी।
मालूम हो कि नया संसद भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। हालांकि इस सत्र की बैठकें पुराने संसद भवन में ही होंगी। लेकिन माना जा रहा है कि संसद की आगामी बैठक नए भवन में आयोजित हो सकती है।