UP Roadways Fare: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकारी बसों (UP Roadways Bus) में यात्रा करने वालों के लिए अहम खबर है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Transport Department) की तरफ से यूपी रोडवेज की बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलो मीटर महंगा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह में बढ़े हुए किराए की दरें (UP Roadways Fare) लागू हो सकती है। इसके साथ ही ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाने की मांग को भी मंजूरी दी गई है।
सूत्रों की मानें तो राज्य परिवहन प्राधिकारी (STA) की सोमवार यानी बीते कल एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। मीटिंग में शामिल अफसरों के मुताबिक यूपी रोडवेज की बसों में बढ़ा हुआ किराया एक सप्ताह में ही लागू हो सकता है।
इस दौरान मीटिंग में प्रदेश के जनपदों में चलने वाले ऑटो और टेंपो का किराया बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है।
इसके अलावा पूर्वांचल सहित आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे (यमुना एक्सप्रेसवे) पर प्राइवेट बसों के संचालन संबंधी परमिट के प्रस्ताव को फिलहाल टाल गिया गया है।