Budget 2023: नशा करना होगा महंगा, सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई

आज यानी 1 फरवरी को देश का केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश हो गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट प्रस्तुत कर दिया है। निर्मला सीतारमण के वित्त मंत्री के तौर पर इस वर्ष पेश किया गया बजट उनका पांचवा बजट है। सभी भारतवासियों  को बजट का इंतज़ार था और उत्सुकता भी कि इस साल का बजट उनके लिए क्या लाने वाला है। इस बजट में कई बड़े ऐलान हुए हैं। इनमें से एक ऐलान के कारण से सिगरेट पीने का शौक रखने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट वाले सम्बोधन में सिगरेट के बारे में एक बड़ा ऐलान किया  है। सीतारमण ने बताया कि अब से सिगरेट पीना महंगा होने वाला है। उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी को बढाकर अब 16 प्रतिशत कर दिया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय से संबंधित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के फेलो डॉ. प्रीतम दत्ता ने कहा कि तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ोतरी से न केवल भारत के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सकता है, बल्कि साल 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सपने को साकार करने में भी यह मददगार साबित हो सकता है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles