Hindenburg controversy: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सेबी कमेटी पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं -समिति में अदाणी के समधी, इसलिए हुई गड़बड़ी

अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च एजेंसी द्वारा फेमस बिजनेसमैन गौतम अदाणी पर स्टॉक में गड़बड़ी और लेखा हेराफेरी के आरोप लगाने के बाद अब इसपर राजनीति भी तेज हो गई है।  TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने अदाणी ग्रुप  पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह  और सेबी अफसरों के बीच सांठगांठ हैं इसलिए मनमाने ढंग से सबकुछ किया गया। उन्होंने कहा कि सेबी की कमेटी में अदाणी के रिश्तेदार भी कार्यरत हैं जिससे इस तरह की गड़बड़ी को अंजाम दिया गया।

सांसद ने कहा कि अदाणी के समधी प्रसिद्ध अधिवक्ता सिरिल श्रॉफ सेबी की कमेटी में काम करते हैं। महुआ ने  आगे कहा कि सिरिल श्रॉफ की बेटी की शादी बिजनेसमैन गौतम अदाणी के बेटे से हुई है। TMC सांसद महुआ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज एडवोकेट  सिरिल श्रॉफ के लिए सबसे बड़ा सम्मान लेकिन उनकी बेटी की शादी गौतम अदाणी के बेटे से हुई है। श्रॉफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी की कमेटी में कार्य करते हैं। अगर सेबी इंडिया अदाणी के मामले की जांच कर रहा है, तो श्रॉफ को खुद को इससे पृथक कर लेना चाहिए। धारणाएं वास्तविकता हैं।

इसके अतिरिक्त डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडिस द्वारा 7 फरवरी 2023 से प्रभावी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों को हटाने के ऐलान के बाद, TMC सांसद ने सवाल किया कि  NSE अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है? उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के चलते S&P डाउ जोंस ने अदाणी एंटरप्राइजेज को डॉव जोंस सूचकांकों से हटा दिया।  NSE India अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है जबकि अंतरराष्ट्रीय हैं?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles