कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने किया निलंबित
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के परिवार पर कांग्रेस ने बड़ी कार्यवाही की है. कांग्रेस ने पटियाला से लोकसभा सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पत्नी पर परनीत कौर (Preneet Kaur) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी की ओर से बताया गया है कि परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में यह बताने को कहा गया है कि उन्हें दल से निष्कासित क्यों न किया जाए?
अमरिंदर सिंह अब भाजपा में हैं. नुशासनात्मक कार्रवाई समिति के मेंबर सचिव तारिक अनवर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शिकायत की थी कि कौर भारतीय जनता पार्टी की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि दल के कई अन्य सीनियर नेताओं ने भी ऐसी ही शिकायत की थी.
गौरतलब हैं कि अमरिंदर सिंह ने वर्ष 2021 में पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अनबन को लेकर पंजाब के सीएम पद से हटा दिए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ दिया था. अमरिंदर सिंह ने बाद में अपनी खुद की पार्टी, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ बनाई, जो 2022 के पंजाब असेंबली इलेक्शन में कोई भी सीट जीतने में असफल रही. वह खुद पटियाला अर्बन के अपने घरेलू मैदान से हार गए. फिर कुछ महीनों बाद अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और अपनी पंजाब लोक कांग्रेस का विलय कर दिया.