Uttarakhand News: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने सबसे पहले पतंजलि योग पीठ पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की और पतंजलि भ्रमण के साथ योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग भी किया। जिसके बाद प्रमोद सावंत जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने उनके हरिहर आश्रम पहुंचे इस दौरान उनके गुरु स्वामी ब्रहमेशानंद भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने स्वामी अवधेशानंद के साथ स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देव भूमि मैं आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है आज में सबसे पहले पतंजलि पहुंचा जहां पर योग गुरु बाबा रामदेव से मैंने मुलाकात की और योग करने के साथ-साथ रिसर्च सेंटर भी मैंने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ देखा। इसी के साथ मैंने योग गुरु बाबा रामदेव को गोवा में योग महोत्सव करने के लिए आमंत्रित किया है जो कि उन्होंने स्वीकार भी किया 18, 19 और 20 तारीख को गोवा में के मीरामार बीच होने वाला है।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया…
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी@AvdheshanandG जी और पूज्य स्वामी @Sadgurudev_Goa जी के सान्निध्य में हरिहर आश्रम हरिद्वार में अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। धर्म, अध्यात्म पर सकारात्मक विमर्श का सुअवसर प्रदान करने के लिए आभार। https://t.co/cxPxQNvIMi— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) February 5, 2023