लखनऊ के ‘वृंदावन योजना’ सेक्टर में ‘सांकेतिक’ विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘रामचरितमानस’ की फोटोकॉपी जलाने के आरोप में जेल में बंद दो लोगों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है. अफसरों ने सोमवार यानी आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को यहां PGI पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में जिलाधिकारी ने जेल में बंद मोहम्मद सलीम और सत्येंद्र कुशवाहा के विरुद्ध रासुका लगाया है.
पुलिस के अनुसार, 29 फरवरी को IPC की धारा 142, 143, 153 ए, 295, 295 ए, 298, 504, 505, 506 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बताया था कि सतनाम सिंह लवी नाम के व्यक्ति की शिकायत पर यहां PGI थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि श्री‘रामचरितमानस’ के पन्नों की फोटोकॉपी जलाने से शांति एवं सद्भाव को खतरा है.
शिकायत में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा देवेंद्र प्रताप यादव, यशपाल सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा, देवेंद्र प्रताप यादव, सुजीत यादव, नरेश सिंह, सुरेश सिंह यादव, संतोष वर्मा, मो. सलीम और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
UP | National Security Act imposed on 2 people namely Satyendra Kushwaha & Salim by Lucknow District Magistrate Suryapal Gangwar over burning of copies of Ramcharitmanas.
On Jan 29, the video of Salim, Satyendra Kushwaha and 10 others allegedly burning Ramcharitmanas went viral.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 6, 2023