उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा के दौरे पर हैं। खेरिया हवाई अड्डे पर आगरा के जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी आगरा किला के सामने रामलीला मैदान पहुंचे, यहां मेट्रो के टनल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। रविवार को उन्हें आना था, लेकिन ऐन समय पर गाजियाबाद में पार्टी कार्यक्रम में जाने की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान में लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद पूजन कर बटन दबाकर टनल निर्माण कार्य की शुरुआत की। आगरा में टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) को गंगा और यमुना का नाम दिया गया है, जबकि कानपुर में इनका नाम तात्या और नाना था।
प्रतिदिन 10-12 मीटर तक टनल तैयार की जाएगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन की तरफ से आगरा मेट्रो के अंडरग्राउंड हिस्से में अप एवं डाउन ट्रैक के लिए दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाना है।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी आगरा मेट्रो रेल परियोजना के टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए…#UPMetro:साकारहोतेसपने #AgraMetrohttps://t.co/DDxmgk3Amq
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) February 6, 2023
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन पर्यावरण के सभी माप डंडों का पालन करते हुए वक्त से छह महीने पहले पूर्वी कॉरिडोर के कार्य को संपन्न करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा है।
आज यहां पर गंगा और यमुना दो भूमिगत टनल निर्माण के कार्य की शुरुआत हुई है। मुझे खुशी है कि यूपी में हम पहले से ही लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवाओं का संचालन कर रहे हैं।