Friday, April 4, 2025

UP News: SP सांसद एसटी हसन की कार का एक्सीडेंट, सांसद, पत्नी और निजी सहायक हुए घायल

SP MP ST Hasan Car Accident: मुरादाबाद (Moradabad) से दिल्ली (Delhi) जाते वक्त समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमपी डॉ. एसटी हसन (ST Hassan) की कार हादसे का शिकार हो गई है. समाजवादी सांसद की गाड़ी अक्षरधाम (Akshardham) से पहले दिल्ली -उत्तर प्रदेश सीमा (Delhi UP Boarder) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. सड़क दुर्घटना के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद की कार में उनकी पत्नी और निजी सहायक भी सवार थे.
मुरादाबाद से सपा के एमपी एसटी हसन की कार मंगलवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस दौरान उनके साथ उनकी गाड़ी में उनकी पत्नी और निजी सहायक के अलावा चालक भी सवार था. एसटी हसन अपने लोकसभा क्षेत्र से दिल्ली जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी का टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो गई. बेकाबू कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, हालांकि इस दौरान बड़ी दुर्घटना टल गई. इस सड़क दुर्घटना में सपा सांसद, उनकी पत्नी, निजी सहायक और ड्राइवर जख्मी हो गए हैं. 
सड़क दुर्घटना में जख्मी सभी को प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी सकुशल दिल्ली आवास पर पहुंच चुके हैं. ये घटना सोमवार देर रात की बताई जाती है. सूत्रों के मुताबिक घटना दिल्ली के अक्षरधाम से पहले दिल्ली उत्तर प्रदेश  सीमा के पास हुई है. दरअसल, दिल्ली में संसद का बजट सत्र चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए सपा सांसद एसटी हसन दिल्ली जा रहे थे. तभी दिल्ली यूपी सीमा के पास ये सड़क दुर्घटना हुई है. 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles