12…Turkey Earthquake Update: एक बार फिर भूकंप से कांपा तुर्की, मरने वालों की तादाद 9 हजार के पार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तुर्की और सीरिया में भूकंप के कहर से मृतकों की तादाद नौ हजार के पार पहुंच गई है। लगभग 50 हजार से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। जान गाने वालों और घायलों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। 

इस बीच, तुर्की में एक बार फिर से भूकंप से धरती कांपी हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, तुर्की के नूरदगी शहर में ये भूकंप के झटके  महसूस हुए हैं। भूकंप मापी यंत्र पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।

वहीं, भूकंप से आई तबाही के बाद मलबे के नीचे लोगों के जिंदा होने की अभी भी आशंका है। इसको देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का काम भी काफी सावधानी चल रहा है। जो जिंदा हैं, वो मलबों के ढेर में अपनों को खोज रहे हैं। दिनरात मलबे की खुदाई चल रही है। लोग हाथों से भी मलबा साफ कर रहे हैं। कई स्थानों पर रेस्क्यू करने वालों की कमी पड़ गई है। मंजर ये है कि मलबे के अंदर से जिंदा लोग चीख रहे हैं, लेकिन उनको बचाने वाला कोई नहीं है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles