प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में कथित अनियमितताओं की मनी लांड्रिंग संबंधी जांच के सिलसिले में आंध्र प्रदेश के ओंगोल से YSR कांग्रेस पार्टी के एमपी मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को अरेस्ट किया है। अफसरों ने बताया कि राघव मगुंटा को वित्तीय अनियमितता रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत शुक्रवार शाम को हिरासत में लिया गया।
उन्हें शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको 10 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेज दिया गया। इस केस में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा यह नौवीं और इस सप्ताह की गई तीसरी गिरफ्तारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस केस में पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को PMLA की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।
पंजाब कारोबारी गौतम मल्होत्रा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व एमएलए दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। इस केस में चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के इन्वेस्टर राजेश जोशी को भी इसी हफ्ते अरेस्ट किया गया था। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि अब रद की जा चुकी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का ‘साउथ ग्रुप’ नामक एक समूह बनाया गया था। एमपी मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे इस समूह का हिस्सा थे।