साल 2018 की बात है, इंडियन फॉस्ट बॉलर मोहम्मद शमी इंग्लैंड टूर से पहले यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। शमी को शायद ही पता था कि यो-यो टेस्ट में फेल होना उनके इंटरनेशनल करियर का टर्निंग प्वाइंट सिद्ध होगा।
वैसे, तब शमी प्राइवेट लाइफ में परेशान चल रहे थे और इस वजह से क्रिकेट छोड़ने को तैयार भी हो गए थे। तो फिर क्या परिवर्तन आया और कैसे शमी ने शानदार कम बैक किया? इंडियन टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुलासा किया कि मुहम्मद शमी की इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से बातचीत हुई, जिससे उनकी लाइफ में चेंजेज आ गया।
रवि शास्त्री से खुलकर चर्चा करते हुए मोहम्मद शमी ने निजी कारणों से क्रिकेट छोड़ने का मान बनाया था। गौरतलब है कि 2018 दौरे पर फिटनेस की परेशानी से जूझने से पहले मोहम्मद शमी को चोट की वजह से कई मुश्किलें झेलनी पड़ी थी।
क्रिकबज से बातचीत करते हुए अरुण ने बताया, ‘2018 में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हमने फिटनेस टेस्ट रखा, जिसमें शमी फेल हो गए। वो इंडियन टीम से अपनी जगह गंवा चुके थे। उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मैं आपसे कुछ बात करना चाहता हूं।’